The Aim of the Institute is to equip Boys and Girls with quality Technical/Vocational training in relevant trades/skills. The training is Job-oriented with special stress on Practical Training in workshops with state of art facilities and equipments, so as to enable them to enter the Job market as skilled craftsmen who are quality human persons. The trainees are equipped to build their own lives and to contribute positively to the building of a better India.
सर्वेश आईटीआई वेबसाइट को पब्लिश करने का मुख्य उद्देश्य आईटीआई की पढाई कर रहे स्टूडेंट्स को आज की टेक्नोलॉजी से जोड़ना और एक ऐसा प्लेटफार्म तैयार करना है जिसके द्वारा आईटीआई स्टूडेंट्स को एक बेहतर गाइडलाइन, सपोर्ट मिल सके और बच्चो को आत्मनिर्भर बनाना
आई0टी0आई0 में अभियांत्रिकी तथा गैर अभियांत्रिकी दोनो प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाता हैं। इस प्रकार के प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रशिक्षणाथियों को स्थाई औद्योगिक रोजगार के लिये तकनीकी रूप मे दक्ष करना है। ऐसे प्रशिक्षार्थी स्वरोजगार के माघ्यम से जीवकोपार्जन कर सकते हैं। प्रशिक्षण की अवधि व्यवसाय के अनुसार भिन्न है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानो मे अभियांत्रिकी और गैर अभियांत्रिकी दोनो प्रकार के व्यवसायों में Employability skills विषय के पाठ्यक्रम के अन्तर्गत Communication skills, English Proficiency, Quality Management tools, Entrepreneurial skills and Occupational safety and health के बारे मे पढ़ाया जाता है। जो छात्रो को सम्पूर्ण विकास के लिये आवश्यक है। कोई भी औद्योगिक इकाई बिना आई0टी0आई0 स्टाफ के आधुनिक युग मे उन्नति प्राप्त नही कर सकते। जापान, कोरिया और चीन भी आई0टी0आई0 के बल पर पूरी दुनिया में अपना औद्योगिक साम्राज्य स्थापित करने में सक्ष्म हो सके। आज भारत वर्ष पूरी दुनिया के लिये चुनौती बनके उभरा है। N.C.V.T. I.T.I करके युवा पीढ़ी देश व विदेश में नौकरी कर रहे है। भारत के विभिन्न सरकारी, अर्द्धसरकारी एवं निजी कम्पनियों में I.T.I रोजगार प्राप्त करने हेतु सीधा मार्ग है। केन्द्र व राज्य सरकार ने अपने विभिन्न विभागों में नौकरी के लिये N.C.V.T. I.T.I पास होना जरूरी है। जैसे, रेलवे, आर्मी, एयरफोर्स, परमाणु ऊर्जा, विकास केन्द्रो, विद्युत विभागों, बी0ई0एच0एल0, एन0टी0पी0सी0, पी0डब्लयू0डी0 लगभग सभी विभागों मे केवल N.C.V.T. I.T.I उत्तीर्ण को ही रोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे है।